Home उत्तर प्रदेश विकास खण्ड बडागाँव की ग्राम पंचायत सिमरा में एवं ग्राम पंचायत सारमऊ...

विकास खण्ड बडागाँव की ग्राम पंचायत सिमरा में एवं ग्राम पंचायत सारमऊ में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम सम्पन्न

29
0

झांसी। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अन्तर्गत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विकास खण्ड बडागाँव की ग्राम पंचायत सिमरा में पूर्वान्ह में एवं ग्राम पंचायत सारमऊ में अपरान्ह में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद हेतु भारत सरकार द्वारा नियुक्त जिला प्रभारी अधिकारी / संयुक्त सचिव, भारत सरकार पुनीत यादव एवं अध्यक्ष जिला पंचायत पवन गौतम द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में संयुक्त राचिव, भारत सरकार पुनीत यादव द्वारा बताया गया कि कार्यकम का शुभारंभ में दिनाँक 17-11-2023 को हुआ था, जिसमें जनपद स्तरीय अधिकारियों को कार्यक्रम के आयोजन की रूप रेखा के सम्बन्ध में विस्तृत निर्देश दिये गये थे। अब कार्यक्रम के दौरान जनपद में धरातल पर कार्यक्रम आयोजन की जानकारी एवं जनता को इस कार्यकम से हो रहे लाभ के परीक्षण एवं अनुश्रवण हेतु उनके द्वारा आज स्थलीय भ्रमण किया जा रहा है। कार्यकम में जनता एवं जनप्रतिनिधियों की सहभागिता एवं विभागों की उपलब्धता पर प्रसन्नता जाहिर करते हुये जनता से योजनाओं का लाभ बढ़ चढ़कर लेने की अपील की गयी। अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा भी अपने सम्बोधन में जनता की समस्याओं के ससमय निवारण एवं योजनाओं का लाभ पाने से छूटे व्यक्तियों को शीघ्र नियमानुसार लाभान्वित कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये गये। इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, जल जीवन मिशन आदि योजनाओं से सम्बन्धित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं चाभी वितरण अतिथियों द्वारा किया गया। दोनों ग्राम पंचायत के कार्यकम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों एवं ग्रामवासियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। लाभार्थियों द्वारा “मेरी जुबानी मेरी कहानी” के माध्यम से उन्हें मिलने वाले लाम के बारे में बताया गया। ड्रोन द्वारा फसल में उपयोगी रसायन छिडकाव का प्रदर्शन भी किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा अपनी योजनाओं से सम्बन्धित स्टॉल लगाये गये। प्रचार वेन के माध्यम से भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनओं के बारे में जनसामान्य को जानकारी दी गयी। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ग्रामवासियों का हेल्थ चेकअप भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान सुनील कुमार, जिला विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी, प्रदीप कुमार, ए०सी०एम०, डे-नोडल अधिकारी (सिमरा) वी०के० जैन, परियोजना अधिकारी नेडा, डे-नोडल अधिकारी (सारमऊ) ए०के० राव, सहायक निदेशक, रेशम, डा० रंजीत सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, बड़ागाँव एवं सम्बन्धित सचिव विकास वर्मा उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here