झांसी। एसएसपी के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रक्सा पुलिस पत्नी पर हमला करने के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को तथा थाना सीपरी बाजार पुलिस ने अवैध बंदूक लेकर घूम रहे युवक को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक रक्सा थाना पुलिस ने बबीना निवासी राजेश अहिरवार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से गड़ासा बरामद कर उसे जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक राजेश पर उसकी पत्नी पर दहेज न मिलने पर गड़ासा से हमला करने का मुकदमा दर्ज था। वही थाना सीपरी बाजार पुलिस ने बड़ागांव के मबई गिर्द निवासी करण सिंह उर्फ बड़े परिहार को अवैध एक 315 बोर की बंदूक ओर कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनो को जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






