झांसी।अपर जिलाधिकारी (प्रशा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01-01-2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यों की समीक्षा हेतु आयुक्त, झांसी मण्डल, झांसी को रोल प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। अपर जिलाधिकारी (प्रशा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि रोल प्रेक्षक/मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में सांसद, विधायकगण, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्जीय राजनैतिक दलों के साथ दिनांक 08 नवम्बर 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी है। उन्होने जनप्रतिनिधियों से बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है। उन्होने यह भी बताया कि दिनांक 09 नवम्बर को रोल प्रेक्षक/मण्डलायुक्त द्वारा बूथों का भ्रमण कर निरीक्षण किया जायेगा। इसके साथ ही रोल प्रेक्षक/मण्डलायुक्त द्वारा जनपद ललितपुर में दिनांक 10 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से बैठक व भ्रमण, जनपद जालौन में 23 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से बैठक व भ्रमण सहित उरई में रात्रि विश्राम तथा जनपद औरैया में 24 नवम्बर 2024 को प्रातः 11 बजे बैठक व भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






