Home उत्तर प्रदेश जबलपुर से श्रीधाम एक्सप्रेस से झांसी पहुंची मां अम्बे, टंडन रोड पर...

जबलपुर से श्रीधाम एक्सप्रेस से झांसी पहुंची मां अम्बे, टंडन रोड पर नौ दिन बरसेगी मां की कृपा

24
0

झांसी। आदि शक्ति की आराधना का पावन पर्व नवरात्रि तीन अक्टूबर से शुरू हो रहा है। जिले में आस्था के केंद्र प्रवीण मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं भक्तों की भीड़ जुटेगी। लोग अपनी अपनी आस्था के मुताबिक पूजा अर्चना करेंगे। ऐसी ही आस्था रखते हुए पिछले चालीस वर्षों से टंडन रोड पर स्थापित हो रही मां अम्बे की प्रतिमा जबलपुर से आने वाले मूर्तिकार द्वारा बनाई जाती है। बुंदेलखंड में मात्र एक ऐसी प्रतिमा जिसे जबलपुर वाली माता के नाम से जाना जाता है, वह प्रतिमा जनपद झांसी के सीपरी बाजार टंडन रोड पर ही स्थापित होती है। इस बार मूर्तिकार किसी कारण बस झांसी नही आ पाए तो मां अम्बे की आराधना के लिए आस्था रखने वाले टंडन रोड व्यापारी,मां दुर्गा महोत्सव समिति मारकंडे शिवालय पंजाब बैंक के सामने टंडन रोड के सभी भक्तगणों ने जबलपुर जाकर प्रतिमा बनवाई।

तीन अक्टूबर से शुरू हो रही नवरात्रि में अपने भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए चालीस वर्षों से चली आ रही मां अम्बे की प्रतिमा स्थापित करने की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिमा आज श्रीधाम एक्सप्रेस से जबलपुर से झांसी वीरांगना लक्ष्मी बाई स्टेशन पहुंची। सभी टंडन रोड व्यापारी, मां दुर्गा महोत्सव समिति मरकंडेश्वर शिवालय समिति के पदाधिकारी स्टेशन पहुंचे और मां अम्बे की प्रतिमा को स्थापित कराने के लिए विधि विधान से पूजा अर्चना कर स्टेशन से उनके स्थान पर ले कर पहुंचे। तीन अक्टूबर से नौ दिन मां अम्बे अपने भक्त जनों को आशीर्वाद देने के लिए पहुंच चुकी है। यहां के लोगों में पूजा अर्चना को लेकर बड़ा उत्साह देखा जा रहा है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here