Home उत्तर प्रदेश संदीप वर्मा मेरा पैसा पांच गुना वापस कर दो नहीं तो भ्रष्ट...

संदीप वर्मा मेरा पैसा पांच गुना वापस कर दो नहीं तो भ्रष्ट थानेदार की तरह तुम्हे नंगा कर दूंगा

23
0

झांसी। उत्तर प्रदेश सरकार सरकारी विभाग ओर शिक्षण संस्थानों में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने के कितने भी दिशा निर्देश दे दे। लेकिन सरकारी विभागों ओर शिक्षण संस्थानों में कितना भ्रष्टाचार है, इसकी पोल कभी कभी शोशल मीडिया पर वायरल होने वाले ऑडियो वीडियो या फिर विजिलेंस द्वारा रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार होने वाले भ्रष्टाचारियों की पोल खुलने से मालूम पड़ता है। ऐसा ही एक ऑडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जो एक शिक्षण संस्थान में हो रहे भ्रष्टाचार को चीख चीख कर बता रहा। शनिवार को एक ऑडियो शोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें एक परीक्षार्थी महिला का पति एक शिक्षण संस्थान के बाबू को फोन पर धमकाते हुए बोल रहा संदीप वर्मा तुमने मेरा जो पैसा लिया है, उसका काम नहीं हुआ अब मुझे पैसा पूरा वापस चाहिए और पांच गुना पैसा चाहिए। पैसे की मांग करने वाला महिला पति लगातार ऑडियो में बाबू से बोल रहा तुम्हारे द्वारा पैसे की मांग ओर कार में बैठ कर पैसे लेने का सारे साक्ष्य मेरे पास है, इस पर बाबू ने रुपए देने से इंकार किया तो फोन करने वाले ने उसे धमकी भरे लहजे में समझाया मैं बहुत अलग व्यक्ति है, भ्रष्ट थानेदार के खिलाफ दो सौ लोगों के सामने उसकी पोल खोल दी थी, अब अगर तुमने मेरा पैसा नहीं दिया तो तुम्हारी ओर शिक्षण संस्थान के हर अधिकारी की राज्यपाल से शिकायत करूंगा कि खुद इस देश में बच्चों को पढ़ाने की रिश्वत लेते है और अपने बच्चों को विदेश पढ़ाते है, यही ऑडियो में बताया कि हम लोगों से शिक्षा के नाम पर पैसा लेकर बिरयानी खाते हो, तनख्वा तीस हजार ओर खर्च करते हो पचास हजार। इस शिक्षित पर जबाव देना कहा से आता है रुपया। शोशल मीडिया पर वायरल हुए इस ऑडियो से पूरे शिक्षण संस्थान में हलचल मची हुई है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here