झांसी। रविवार को प्रशिक्षणाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक शिवम आशुतोष (IPS) का जनपद में व्यवहारिक प्रशिक्षण पूर्ण होने पर अग्रेतर प्रशिक्षण हेतु जनपद से प्रस्थान किये। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा विदाई समारोह का आयोजन कर उनके उज्जव भविष्य की कमना के साथ भावभीनी विदाई दी गयी। विदाई समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी, क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती स्नेहा तिवारी, क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकान्त गौतम, क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर रामवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी मोठ देवेन्द्र नाथ मिश्र, क्षेत्राधिकारी टहरौली अजय कुमार श्रोतीय, क्षेत्राधिकारी गरौठा असमा वकार, पुलिस उपाधीक्षक प्रज्ञान अनिल कुमार पाण्डेय आदि अधिकारी गण मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






