
झांसी। देर रात बरुआ सागर के ग्राम जरवो में अंबेडकर साहब की प्रतिमा को लेकर तनावपूर्ण माहौल बन गया। प्रतिमा हटाने की सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हो गए तो वही सूचना पर भारी पुलिस बल भी पहुंच गया। देर रात पुलिस ने जेसीबी मशीन से बाबा साहब की प्रतिमा को हटा दिया। जिसको लेकर तनाव की स्थिति और बन गई। इस पर मौके पर शान्ति व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जिले के बरुआ सागर थाना क्षेत्र के ग्राम जरवो में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति हटाए जाने को लेकर तनाव का माहौल बन गया है। दो दिन पहले ग्रामीणों ने प्रतिमा स्थापित की, मूर्ति को पुलिस ने देर रात हटवा दिया, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया।ग्रामीणों का आरोप है कि मूर्ति को बिना किसी पूर्व सूचना के रात के अंधेरे में हटाया गया। उनका कहना है कि यह न केवल स्थानीय भावनाओं के खिलाफ है, बल्कि संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर के प्रति अनादर भी है।वहीं पुलिस प्रशासन का कहना है कि अंबेडकर की प्रतिमा को बिना किसी आधिकारिक अनुमति के लगाया गया था, जिसकी वजह से उसे हटाया गया। हालांकि, पूरे मामले को लेकर प्रशासनिक अधिकारी अभी तक खुलकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।मौके पर स्थिति को संभालने के लिए कई थानों की फोर्स तैनात की गई है। गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है। फिलहाल, किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है, लेकिन ग्रामीणों की नाराजगी को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड में है।यह घटना प्रशासन और ग्रामीणों के बीच संवाद की कमी को उजागर करती है, साथ ही ऐसे मामलों में संवेदनशीलता बरतने की आवश्यकता को भी दर्शाती है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






