झांसी। देर रात बाइक सवार युवकों ने सीपरी बाजार के सबसे व्यस्ततम चौराहा रामा बुक डिपो पर टहल रहे युवक पर तमंचे से फायर झोंक दिया और भाग गए। इस फायरिंग की घटना में युवक बाल बाल बच गया। पीड़ित का आरोप है कि एक सप्ताह पूर्व भी इसी प्रकार नेहरू पार्क के पास भी इन्हीं युवकों ने उसकी मारपीट कर रुपए छीने थे। जिसकी शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नहीं हुई थी। आज हमलावरों ने उस पर फिर हमला कर दिया। इस मामले में फायरिंग का आरोप स्पर्श राय पर लगाया जा रहा है, यह वही स्पर्श राय है जिसका शिवाजी नगर में कुछ युवतियों के साथ क्षेत्र में मारपीट उपद्रव करने जैसे कई वीडियो पूर्व में वायरल हुए थे। स्पर्श राय का नाम ही दहशत का माहौल बना रहा है। पुलिस की निरोधात्मक कार्यवाही न होने से इसके हौंसले बुलंद है। सीपरी बाजार के रामा बुक डिपो चौराहा होटल एंब्रोसिया के सामने रहने वाले निखिल वाल्मीक ने बताया कि रविवार की रात करीब दस बजे वह घर के बाहर रोड पर होटल एंब्रोसिया के पास टहल रहा था। तभी दो बाइक पर सवार तीन युवक आए और आते ही उसके सामने अपनी बाइक लगाकर गाली गलौज करते हुए तमंचा निकाल कर लोड करने लगे। स्थिति को भांप कर निखिल भागने का प्रयास करने लगा तभी बाइक सवारों ने उस पर फायर झोंक दिया और भाग गए। इधर सरेराह गोली चलने से बाजार में हड़कंप मच गया। भीड़ जुटने लगी। तभी सूचना पर पहुंची सीपरी बाजार पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चैक कर रही आखिर घटना में कितनी सच्चाई है। इधर पीड़ित निखिल ने बताया कि फायरिंग करने वाले युवकों ने छह अप्रैल को भी उसे नेहरू पार्क के सामने रोक कर मारपीट की थी और रुपए छीने थे। जिसकी शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






