झांसी। बबीना थाना क्षेत्र के कड़ा निवासी युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। परिजनों ने तीन युवकों पर रंजिशन शराब में जहर मिलाकर पिलाने ओर हत्या करने का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक बबीना क्षेत्र के कड़ा निवासी अरविंद अपने खेत पर काम कर रहा था। गत रोज गांव के रहने वाले तीन युवक उसे अचेत अवस्था में घर पर छोड़ कर चले गए। परिजनों का आरोप है कि उसकी देर रात्रि मौत हो गई। उनका आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते उन्हीं तीनों युवकों ने अरविंद को शराब में जहर मिलाकर पिला दिया। जिससे उसकी मौत हो गईं। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रह रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






