Home उत्तर प्रदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में पी०सी०पी०एन०डी०टी० बैठक सम्पन्न

मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में पी०सी०पी०एन०डी०टी० बैठक सम्पन्न

20
0

झांसी। आज पी०सी०पी०एन०डी०टी० एक्ट से सम्बन्धित जनपद स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी झाँसी के सभा कक्ष में किया गया। बैठक में नवीन अल्ट्रासाउण्ड खोले जाने हेतु 01 पत्रावली, नवीन सी०टी०स्कैन सेन्टर खोले जाने हेतु 01 पत्रावली, डाक्टर को सम्बद्ध/हटाने हेतु 03 पत्रावली, 05 पत्रावली अल्ट्रासाउण्ड मशीनों के इन्स्टॉल करने / बेचने हेतु प्रस्तुत तथा 01 पत्रावली ‘अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर सरेण्डर हेतु प्रस्तुत की गयी। सम्बन्धित पत्रावलियों का सदस्यों द्वारा गहनता से अवलोकन किया गया। ‌ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधाकर पाण्डेय ने कहा कि सभी प्रबंधक अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर अपने सेन्टरों में पी०सी०पी०एन०डी०टी०एक्ट के नियमों का पूर्ण रूप से अनुपालन कराना सुनिचित करें। एक्ट के नियमों का उलंघन करने पर सम्बन्धित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। ‌ इसके उपरान्त पी०सी०पी०एन०डी०टी० नोडल अधिकारी डा० महेन्द्र कुमार द्वारा सभी सदस्यों को धन्यवाद देकर बैठक का समापन किया गया। बैठक में डॉ सुधाकर पाण्डेय मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी, डॉ राजनारायण सी०एम०एस० जिला महिला चिकित्सालय झाँसी, डा० आर०के० सिंह मेहरा रेडियोलॉजिस्ट जिला चिकित्सालय झांसी, मृदुलकान्त श्रीवास्तव डी०जी०सी० फौजदारी झांसी, राजपति संयुक्त अभियोजन जिला सूचना अधिकारी झांसी, नोडल अधिकारी डा० महेन्द्र कुमार, श्रीमती सुभ्रा कनकने समाज सेविका, विक्रम सिंह पोनिया वरिष्ठ सहायक ब्रजकिशोर उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here