झांसी। शासन के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में दिनांक 02 फरवरी 2025 को ” विश्व आर्द्रभूमि दिवस-2025″ के अन्तर्गत हमारी साझा भविष्य के लिए आर्द्रभूमियों के संरक्षण एवं पक्षियों तथा वन्य जीवों की सुरक्षा व उनके संरक्षण के प्रति जनमानस को जागरूक करने के लिए वन विभाग द्वारा वर्ल्ड फेस्टिवल डे का कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। जे0बी0 शेंण्डे, प्रभागीय वनाधिकारी, झांसी के निर्देशन में झांसी रेंज द्वारा जनपद मुख्यालय के करीब विकासखंड बबीना के सिमरधा बांध पर प्रातः 06.30 से 10 बजे तक ” बर्ड फेस्टिवल डे- 2025 ” के तहत निबंध प्रतियोगिता सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार व 10 वन्य जीवों के प्रति विशेष रूचि / जानकारी रखने वाले छात्र – छात्रायें को सम्मानित किया जाएगा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






