झांसी। गुरसराय मऊरानीपुर राजमार्ग पर डीजल और पेट्रोल से भरे टैंकर के पहियों में आग लगने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में टैंकर चालक और पेट्रोल पंप कर्मियो से सूझ बूझ से काम लेते हुए आग को किसी प्रकार समय पर बुझा दिया जिससे बड़ी घटना होने से बच गई।जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार ग्वालियर रोड स्थित डिपो से टैंकर क्रमांक यूपी 94 टी 2434 पेट्रोल और डीजल लेकर थाना टोडीफतेहपुर इलाके में मऊरानीपुर और गुरसराय मार्ग पर स्थित अरविंद फिलिंग पर देर शाम जैसे ही पहुंचा तभी ब्रेकर्स की वजह से टैंकर के पहियों में आग लग गई। आनन फानन में वहां मोजूद लोगों में भगदड़ मच गई। लेकिन टैंकर चालक और पेट्रोल पम्प कर्मियों ने सूझ बूझ दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। टैंकर चालक और पेट्रोल पम्प कर्मियों ने समय पर आग पर काबू पा लिया अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






