
झांसी। लक्ष्मी गेट बाहर स्थित सिद्ध पीठ श्री श्री 1008 मां काली मंदिर प्रांगण पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।नवरात्रि उत्सव पर हर जगह मां की आराधना की धूम मची है। इसी क्रम में नवरात्रि के अष्टमी पर बड़ागांव गेट बाहर स्थित मां काली टेंट बाजार के संचालक संजय नामदेव ने तेरवा विशाल भंडारे का आयोजन गुरुवार की शाम को आयोजित कराया। भंडारे का आनंद लेने के लिए देर रात तक भक्तों की भीड़ जुटी रही। संजय नामदेव ने बताया कि वह हर वर्ष विशाल भंडारे का आयोजन मां की कृपा से ही कराते है। यह आयोजन 13 वा आयोजन था।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा








