झांसी। सड़क दुर्घटना को लेकर बनाए गए नए कानून से ट्रक ड्राइवर खफा नजर आ रहे। बनाए नए कानून में बदलाव की मांग को लेकर सभी जगह ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर चले गए। ट्रकों के पहिए जाम होने से सड़कों पर भारी जाम लगा हुआ है। इसी प्रकार जनपद झांसी में भी ट्रकों के पहिए जाम से होने से यातायात प्रभावित हो गया है। पुलिस को यातायात सुचारू करने में मशक्कत करनी पड़ रही है।इसी प्रकार जनपद झांसी में भी सोमवार को सुबह से रक्सा हाईवे और ग्वालियर रोड हाईवे पर ट्रक चालक हड़ताल पर चले गए और ट्रकों को बीच सड़क पर खड़ा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस जाम में फसे वाहनों को सुरक्षित निकालने के लिए मशक्कत कर रही है।
रिपोर्ट – राहुल कोष्टा






