झांसी। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चिरगांव थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अपराधी को तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक चिरगांव थाना पुलिस ने देर रात संतरी डेरा के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे विशाल राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी तलाशी के दौरान इसके कब्जे से एक तंबचा दो जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी हिस्ट्रीशीटर है, उस पर दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






