झांसी। अपनी मांगों को मनवाने के लिए दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ के तत्वावधान कर्मचारियों ने अपनी मांग पूरी कराने के लिए जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन सौंपा।रविवार को दीवानी कर्मचारी संघ के बैनर तले दीवानी न्यायालयों में तैनात कर्मचारियों ने न्यायालय परिसर से पैदल पदयात्रा निकाली और कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपनी मांग बताते हुए कहा की उनकी समस्याओं की पत्रावली कई समय से लंबित पड़ी है। जिस पर गौर नही किया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मांग की है वह जल्द से जल्द लंबित पड़ी पत्रावलियो को निस्तारण कराकर उनकी समस्याओं का निदान करे। इस दौरान कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दयाराम पांचाल, संरक्षक एस आई ए जैदी, महासचिव राहुल चंद्र गौतम सहित दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






