Home उत्तर प्रदेश पूर्व विधायक दीप नारायण पर शिकंजा कसना जारी, अपहरण कर बंधक बनाकर...

पूर्व विधायक दीप नारायण पर शिकंजा कसना जारी, अपहरण कर बंधक बनाकर मारपीट और जमीन को अपने नाम कराने का मुकदमा दर्ज

30
0

झांसी। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। प्रशासन द्वारा लगातार शिकंजा कसना जारी है। प्रशासन की कार्यवाही से कई पीड़ित लोग अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने आ रहे। ऐसा ही एक प्रकरण आज प्रकाश में आया जहां पुलिस ने दलित युवक की शिकायत पर पूर्व विधायक दीप नारायण सहित उनके साथी और रिश्तेदारों को आरोपी बना दिया है।जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र निवासी संजू जरैया ने नवाबाद थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करने के उद्देश्य से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव ने अपने साथी कुख्यात अपराधी रमेश खंगार, सहित दर्जन भर साथियों से वर्ष 2018 में कचहरी चौराहे के पास से अपहरण करा कर उसे मध्य प्रदेश के जंगलों में ले जाकर उसकी बुरी तरह मारपीट की ओर एक महिला के साथ उसकी जबरन अश्लील फोटो वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करते हुए जमीन के मुकदमे में राजीनामा कराने को जबरन शपथ पत्रों पर हस्ताक्षर करा कर उसकी जमीन हथिया ली साथ ही इलाहाबाद हाई कोर्ट में भी अपहरण कर ले जाकर हत्या करने की धमकी देकर शपथ पत्र दिलवा कर जमीन को अपने नाम करवा लिया। साथ ही जातिसूचक शब्दो से अपमानित कर जान से मारने की धमकी दी। इस घटना में साजिश कर्ता पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव, राजपूत कॉलोनी निवासी घनश्याम दास, राजू , प्यारे लाल, उत्तम लाल, भगवंत पुरा निवासी रमेश खंगार, दयाराम कुशवाह, जयहिंद यादव,उधम सिंह, गजेंद्र सिंह, दामोदर, वीर सिंह, जितेंद्र यादव, हरिशंकर, अमित अग्रवाल, सोनू कुशवाह, हरेंद्र सिंह तथा घटना में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो और फोरच्युनर गाड़ी, के खिलाफ धारा 386,420, 120बी,365,327,506, एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। वही सूत्रों से जानकारी मिली है की मोठ थाना में भी बसपा नेता ने जमीन कब्जाने के आरोप में पूर्व विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here