झाँसी। मोहर्रम की सातवीं तारीख को लगभग समस्त इमामबाड़ों पर ताजिये पहुँच गये। सायंकाल कुरैश नगर से अलम का जुलूस प्रारम्भ हुआ जो काली माई तालपुरा, एवट मार्केट होता हुआ, सदर बाजार पहुॅचा और भ्रमणकरता हुआ, पुनः कुरैश नगर के पंचायती इमाम बाड़े पर पहुंचा जिसमें हजारो की भीड़ मौजूद रही।रात्रि में जफर बाबा की बुर्राक कपूर टेकरी से बैण्ड बाजे के साथ गश्त पर निकली जो बाहर ओरछा गेट से अन्दर ओरछा गेट व तलैया मोहल्ला आदि का भ्रमण करते हुये अर्द्धरात्रि में वापस इमाम बाड़े पहुँच गयी और कोतवाली से नासिर का ताजिया बैण्ड बाजे के साथ भाण्डेरी गेट पहुॅचा। लगभग सभी इमाम बाड़ों पर ताजिये रखे गये और पूरे जनपद में ताजियादारी अपने खुमार पर रही।शहर के प्रमुख राई का ताजिया आज जायरीनो के लिए खोल दिया गया। जिसमें हजारों की संख्या में लोग रात्रि तक भ्रमण करते रहे। इसी प्रकार बजीर चौधरी के इमाम बाड़े पर भी अत्यधिक भीड़ रही।ताजिए शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाको इतवारीगंज, मेवातीपुरा, दरीगरान,सरांय, अलीगोल, विसातखाना, ओरछा गेट, खुशीपुरा ,सागर खिड़की आदिके साथ साथ सिविल लार्दन, शिवाजी नगर, नगरा, पुलिया न0- 9 व सीपरी बाजार एवं सदर बाजार के विभिन्न मोहल्लो में रखे गये।इस अवसर पर ताजिया कमेटी झॉसी के जिलाध्यक्ष याकूब अहमद मंसूरी एड०, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नूर अहमद मंसूरी एड०, कनिष्ठ उपाध्यक्ष जुम्मन खान, कोषाध्यक्ष सलीम रहवर, मोहम्मद तबरेज एड०, जफर बाबा,पप्पू कुरैशी, राशिद वरकाती, ताजउद्दीन, वकील वरकाती, अहमद वरकाती व शद्दाम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे और व्यवस्थाओं को चाक चौबंद बनाये रखने में सहयोग किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





