Home उत्तर प्रदेश कई वर्षों से भटक रहे पीड़ित को है न्याय की दरकार एक...

कई वर्षों से भटक रहे पीड़ित को है न्याय की दरकार एक बार फिर जिलाधिकारी, एसएसपी से लगाई गुहार

21
0

झांसी। दबंगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे की शिकायतों को लेकर विगत कई वर्षों से भटक रहे पीड़ित ने एक बार फिर जिलाधिकारी, एसएसपी से गुहार लगाई है।थाना बबीना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बैदोरा निवासी महेश कुमार पुत्र कालीचरन राजपूत ने शिकायती पत्र में बताया कि उसकी ग्राम बैदोरा स्थित कृषि भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जे बावत उसने तहसील दिवस, आई.जी. आर.एस , मुख्यमंत्री पोर्टल, जिलाधिकारी, एसएसपी आदि को प्रार्थनापत्र देकर दर्जनों बार कार्यवाही की गुहार लगाई लेकिन पुलिस व संबंधित कर्मियों द्वारा दबंगों से सांठगांठ कर उसके खिलाफ गलत व फर्जी आख्या प्रस्तुत किये जाने के कारण आज तक उसे न्याय नहीं मिल सका है,इसी सदमे में उसकी मां की मौत हो गई जबकि पिता भी बीमारी के शिकार हो गए हैं।दबंगो द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है ‌। 16 नवंबर 2022 को पुलिस द्वारा पिता को धमकाकर हस्ताक्षर कराये गये इस सम्बन्ध में उसने 1076 पर शिकायत दर्ज करायी थी। दबंग उसकी व परिवार के लोगों की हत्या की साजिश रच रहे हैं और कभी भी गंभीर वारदात को अंजाम दे सकते हैं। पीड़ित ने एक बार फिर जिलाधिकारी व एसएसपी से गुहार लगाई है।अब देखना यह है कि वर्षों से भटक रहे पीड़ित को न्याय मिलेगा और कब तक।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here