Home उत्तर प्रदेश शादी समारोह के बीच साथियों समेत पहुंची महिला दूल्हे और बाराती...

शादी समारोह के बीच साथियों समेत पहुंची महिला दूल्हे और बाराती को पीटा, हुआ हंगामा

24
0

झांसी। सदर बाजार थाना क्षेत्र के भट्टा गांव में देर रात आयोजित एक विवाह समारोह में हंगामा उस वक्त खड़ा हो गया। जब महिला ओर उसके साथ आए लोगों ने दुल्हा और बारातियों के साथ जमकर मारपीट कर दी। दोनों ओर से हुई मारपीट से वहां हंगामा खड़ा हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस दुल्हा समेत पूरी बारात को थाने ले आई। महिला का आरोप था शादी करने वाला दुल्हा उसका पति है। जबकि दूल्हे का आरोप है कि उसका महिला से तलाक हो चुका है। अब वह दूसरी शादी कर रहा तो महिला ओर उसके साथी उसे ब्लैकमेल कर रहे है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक सदर बाजार थाना क्षेत्र में युवक का शादी समारोह चल रहा था। दुल्हा दुल्हन पक्ष दोनों साथ थे। तभी जिला कन्नौज निवासी एक महिला अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंची और जमकर हंगामा करते हुए दुल्हा और बारातियों की मारपीट करने लगी। बारातियों के साथ मारपीट होते देख बारात में शामिल अन्य लोगों ने महिला ओर उसके साथियों की पिटाई कर दी। इधर हंगामा मारपीट की सूचना पाकर सदर बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्ष दुल्हा और बारात समेत सभी को थाने ले आई। यहां महिला का आरोप था कि दुल्हा बना युवक उसका पति है, वही दूल्हे का आरोप था कि मारपीट हंगामा करने वाली महिला उसकी पत्नी थी लेकिन तलाक हो चुका है। दुल्हा ने तलाक के कागजात भी दिखाए है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here