झांसी। विश्विद्यालय होस्टल में फैली अव्यवस्था को लेकर चर्चाओं में आ गया था। अभी यह मामला शांत भी नही हुआ कि आज हॉस्टल में छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान लाठी डंडे भी चले। एक पक्ष ने पुलिस में तहरीर देकर मारपीट करने वाले छात्रों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।जानकारी के मुताबिक अनिकेत यादव, अंशुल यादव ने विश्विद्यालय प्रशासन को लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह विश्विद्यालय में एमबीए के छात्र है साथ ही उन्होंने समता हॉस्टल में फीस जमा करके दो रूम लिए है। उनका आरोप है कि आज वह दोनो अपने साथी उत्कर्ष बबेले, प्रसन्न तिवारी के साथ हॉस्टल में रूम पर पहुंचे और अपना सामान रख दिया। तभी हॉस्टल में रहने वाले छात्र हाथों में लाठी डंडा लेकर आए और उनकी मारपीट कर समान की तोड़फोड़ कर दी साथ ही कपड़े फाड़ दिए और चश्मा तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना का सीसीटीवी कैमरे में वीडियो भी बना हुआ है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






