
झांसी। कचहरी से बस स्टेंड जाने वाले मार्ग पर उस समय दहशत का माहौल पैदा हो गया। जब वहां से गुजर रही इलेक्ट्रिक बस से सड़क पर अतिक्रमण किए ठेले में हल्की सी टक्कर लग गई। इस पर ठेला संचालक और उसके दर्जनों साथियों ने बस को रोक कर कंडक्टर और बस चालक को जमकर लाठी डंडों से पीटा। घटना से आस पास अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा को घायल चालक व उसके साथी को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।जानकारी के मुताबिक स्मार्ट सिटी के अंतर्गत नगर निगम द्वारा जनपद झांसी में चलाई जा रही इलेक्ट्रिक बस का चालक अमित सोनी निवासी कोच्छा भांवर अपने साथी कंडक्टर के साथ बस क्रमांक यूपी 93 सी टी 8342 में स्वारिया लेकर कचहरी चौराहा से करीब एक बजे बस स्टेंड की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में खुशी पुरा चुंगी के पास सड़क किनारे अतिक्रण किए लगा एक ठेले की छतरी में बस की टक्कर लग गई। जिस पर ठेला संचालक और बस चालक में बहस हो गई और मारपीट होने लगी। इसी वहां अवैध रूप से अतिक्रमण किए अन्य ठेला संचालक दर्जनों की संख्या में आ गए और बस चालक और कंडक्टर की लाठी डंडा से जमकर मारपीट करने लगे। यह घटना देख राहगीरों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही नवाबाद थाना और सदर थाना का भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और दोनो घायल बस कर्मचारियों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






