झांसी। बेबीरानी मौर्य, मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, उ0प्र0 शासन अपने जनपद झांसी भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 19 नवम्बर 2025 को अपरान्ह 13ः30 बजे झांसी की रानी वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मोत्सव के अवसर पर झांसी दुर्ग में आयोजित विशाल वीरांगना वाहन रैली में मुख्य अतिथि के रुप में प्रतिभाग करेंगी। इसके पश्चात मंत्री अपरान्ह 15ः30 बजे संगठन की कोर कमेटी की बैठक में प्रतिभाग करेंगी, तत्पश्चात अपरान्ह 04 बजे मंत्री द्वारा जनपद झांसी की प्रभारी मंत्री के रुप में जिला प्रशासन की समन्वय समिति की बैठक में प्रतिभाग किया जायेगा। इसके उपरान्त मंत्री अपरान्ह 16ः45 बजे वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जी की जन्म-जयंती के अवसर पर वीरांगना लक्ष्मीबाई पार्क में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रतिभाग किया जायेगा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा
Home Uncategorized वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जी की जन्म-जयंती पर प्रभारी मंत्री के मुख्य आतिथ्य...


