झांसी। पीठासीन अधिकारी/नियुक्ति अधिकारी ने अवगत कराया है कि माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के निर्देशानुसार मोटर वाहन दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण झांसी में सहायक लेखाकार एवं कनिष्ठ सहायक के पद पर जिला प्रशासन एवं शासन से सेवा निवृत्त ऐसे कर्मियों की पुनर्नियुक्ति की जानी है, जिन्होंने सम्बन्धित विभाग में स्टेनोग्राफर, सहायक लेखाकार एवं कनिष्ठ सहायक का कार्य किया हो तथा जिसे सिविल न्यायालय या राज्य सरकार के किसी अन्य विभाग में कार्य करने का अच्छा अनुभव रहा हो, पूर्व में किसी मोटर वाहन दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण में उपरोक्त पदों पर कार्य कर चुके सेवा निवृत्त कर्मचारीगण को प्राथमिकता दी जायेगी।
उन्होने बताया कि सहायक लेखाकार एवं कनिष्ठ सहायक पद के पुनर्नियुक्ति हेतु जिला न्यायालय या राज्य सरकार के किसी भी विभाग से सेवा निवृत्त कर्मी एवं सभी अर्हतायें रखने वाले कर्मचारीगण अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारुप पर दिनांक 02 दिसम्बर 2025 के सायंकाल 04 बजे तक कार्यालय मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण झांसी में जमा कर सकते है। इससे अधिक जानकारी के लिए पात्र आवेदनकर्ता जिला न्यायालय झांसी एवं मोटर वाहन दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण झांसी से सम्पर्क करें।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


