Home उत्तर प्रदेश एसआईटी ने इंस्पेक्टर तिलकधारी सहित 13 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की, अब...

एसआईटी ने इंस्पेक्टर तिलकधारी सहित 13 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की, अब होगी बर्खास्तगी की कार्यवाही

27
0

झांसी। मंडल के जिला ललितपुर में सीएम योगी के आगमन के पूर्व पाली थाना प्रभारी रहे तिलक धारी पर नाबालिग से रेप करने का आरोप लगते ही जिले में सनसनी फैल गई थी। मामल इतना गर्मा गया था की तत्काल अभियोग पंजीकृत कर आरोपी इंस्पेक्टर तिलकधारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गायक था वही पूरे प्रकरण की जांच एस आई टी को सौंपी थी और इसकी लगातार लखनऊ मुख्यालय ओर मंडल में डीआईजी मॉनिटरिंग कर रहे थे। बुधवार को न्यायालय में दाखिल की गई एक हजार पन्नों की चार्जशीट में इंस्पेक्टर तिलकधारी एक सिपाही सहित 13 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। करीब दो माह पूर्व ललितपुर में 13 साल की किशोरी के साथ हुए रेप में एसआईटी ने बुधवार को कोर्ट में चार्जशीट पेश की है। इसमें निलंबित इंस्पेक्टर तिलकधारी सरोज सहित 13 आरोपियों पर आरोप तय किए गए हैं। एसआईटी ने दो पार्ट में चार्जशीट पेश की है। अभी भी विवेचना जारी है। इसमें 29 पुलिसकर्मियों सहित 85 लोगों को गवाह बनाया गया है।एसआईटी टीम ने कोर्ट में दो अलग-अलग पार्ट में चार्जशीट दायर की है। किशोरी के साथ रेप में उस समय थाना पाली में तैनात थानाध्यक्ष तिलकधारी सरोज पर आरोप पत्र तय हुए हैं। इसके अलावा पीड़ित किशोरी की मौसी पर भी आरोप तय किए गए हैं। साथ ही मुख्य आरोपी चंदन, हरीशंकर एवं मौसी पर अपहरण और रेप का आरोप तय किया गया है।अलग-अलग धाराओं में आरोप तयअशोक सोनी, हरिराम, रामनरेश और सुनील पर आरोपियों की मदद करने व भगाने में सहयोग करने का आरोप तय किया गया है। महेंद्र चौरसिया पर साजिश रचने का आरोप तय किया गया है। साथ ही आरोपी की मां महेन्द्र, सुनील कुमार, हरीराम सोनी, धर्मेन्द्र अहिरवार पर भी आरोप तय किए गए हैं। मामले में 13 लोगों पर अलग-अलग धाराओं में आरोप तय किए गये हैं। यह था आरोपनाबालिग के साथ 3 दिन तक किया था दुष्कर्म2 अप्रैल को चाइल्ड लाइन की टीम 13 साल की किशोरी व उसकी मां को लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची थी। यहां पीडिता की मां ने बताया था कि 22 अप्रैल को पाली निवासी चंदन, राजभान, हरिशंकर व महेन्द्र चौरसिया उसकी 13 वर्षीय पुत्री को भगा ले गए व उसके साथ तीन दिन तक रेप किया। 25 अप्रैल को चारों लडक़े उसकी पुत्री को थाना पाली में थानाध्यक्ष के पास छोडक़र भाग गए थे। यहां पर दरोगा ने उसकी लड़की को सौंप दिया था। मौसी ने लडक़ी को चंदन की बहन के पास भेज दिया था।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here