Home उत्तर प्रदेश पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारी और शिक्षकों ने मुख्यमंत्री...

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारी और शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

31
0

झांसीl उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आवाहन एवं उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्या के निर्देशन में जिला अध्यक्ष प्रतिमा कुशवाहा के नेतृत्व में महिला शिक्षिकाओं के द्वारा गांधी उद्यान से कलेक्ट्रेट पैदल मार्च कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम दोनों दोनों संगठनों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।गांधी जयंती के अवसर पर प्रदेश के कर्मचारी और शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग बुलंद करते हुए गांधी उद्यान से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रतिमा कुशवाहा ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली बहुत जरूरी है क्योंकि जीवन भर सरकार की खिदमत करने के बाद सम्मान से जीने के लिए कर्मचारी के लिए कर्मचारी के पास बस यही एक आखरी रास्ता बचता है बुढ़ापे में किसी और से आस ना लगाना पड़े इसके लिए पुरानी पेंशन मिलना ही एकमात्र विकल्प है ताकि सेवानिवृत्ति के बाद सम्मान से जी सकें। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रतिमा कुशवाहा महामंत्री दीपा यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनीता कुशवाहा उपाध्यक्ष संगीता सिंह, सरिता तिवारी, नंदिनी श्रीवास्तव कीर्ति सिंह, रंजन भारती, मनीषा श्रीवास्तव, वंदना अवस्थी, मालती कुशवाहा, अलका गुप्ता, अर्चना वर्मा, विनीता अहिरवार, सीता कुशवाहा, अंजलि दिवाकर, श्रद्धा सुल्लेरे, मनुजा द्विवेदी, विनीता जैतपुरिया, गीता भार्गव, सरोज कुमारी यूटा, नितिन चौरसिया, प्रशांत बाजपेई ,अनिल कुशवाहा, अचल चिरार, आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here