Home उत्तर प्रदेश तालिबानी पिटाई:पुलिस के लचीले रवैया ने कराई किरकिरी, वीडियो वायरल के बाद...

तालिबानी पिटाई:पुलिस के लचीले रवैया ने कराई किरकिरी, वीडियो वायरल के बाद हरकत में आई पुलिस

18
0

झांसी। समय रहते घटना की सूचना पर अगर पुलिस त्वरित कार्यवाही कर दे तो खाकी पर लगने वाले तमाम आरोप निराधार साबित हो जाते है। लेकिन जो प्रकरण संज्ञान में होता है उसके बावजूद घटना को हल्की धाराओं में लिखकर प्रकरण को दबाने का प्रयास किया जाए और मामला फिर मीडिया के पास पहुंच जाए तो पुलिस की किरकिरी होना लाजमी है। कुछ यही प्रकरण तालिबानी पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद हुआ। जिसने पीड़ित द्वारा वीडियो वायरल के दो दिन पूर्व वीडियो सहित पुलिस को घटना से स्पष्ट कराया। लेकिन पुलिस ने वीडियो को दरकिनार कर मामूली धाराओं में एनसीआर दर्ज कर इतिश्री कर ली। लेकिन जब वीडियो वायरल हुआ तो किरकिरी होते देख अफसरों को भी जवाब देना पड़ा। अगर पुलिस समय रहते कार्यवाही कर देती तो वायरल वीडियो में अफसरों को जबाव नही देना पड़ता ओर न ही टीम आनन फानन में टीम गठित कर धर पकड़ जारी होती।जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के उन्नाव गेट बाहर गीता कॉलोनी निवासी एक युवक ने दो दिन पूर्व पुलिस को बताया था की पारिवारिक विवाद के चलते उसके बड़े पिता जी का परिवार रंजिश मानता है। इसी रंजिश के चलते एक अगस्त 2022 की शाम को उसका चहेरा भाई अपने आधा दर्जन से अधिक साथियों के साथ बाइक से उसे उठाकर ग्वालियर रोड स्थित एक स्कूल के पीछे ले जाकर उसके कपड़े उतार कर निर्वस्त्र कर उसे जमकर लाठी और बेल्ट से पिटाई कर उसे पेशाब पिलाई यही नहीं युवक का आरोप है की उसे थूक चटाया और उसके गुप्त अंगों पर भी यातनाएं दी। इस पूरी घटना को मारपीट करने वाले दबंगों ने अपने मोबाइल में कैद कर वायरल किया। युवक ने अपनी पूरी दास्तान सुनाते हुए तालिबानी पिटाई का दहशत से भरा वीडियो भी पुलिस को सौंपा लेकिन पुलिस ने 323 में मामला दर्ज कर इतिश्री कर ली। कहते है जब से शोशल मीडिया हाई हुआ है अपराध करने वाले अपना अपराध नही छुपा पाते और यह वीडियो मीडिया के हाथ लगते ही खबर की सुर्खियां बन गया। जिस गंभीर प्रकरण पर पुलिस पर्दा डाल रही थी एका एक उजागर होते ही पुलिस अफसरों ने घटना की पूरी जानकारी ली और तत्काल पुलिस की तीन टीम गठित कर आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पुलिस अफसरों के संज्ञान में आने के बाद पुलिस जिस प्रकरण को दो दिन से लचीला पन अपना रही थी आज तेज रफ्तार में आकर कार्यवाही शुरू कर दी। सूत्र बताते है इस घटना से जुड़े तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here