
झांसी। इन दिनों कुछ बैंक कर्मियों का हाल बुरा है, समय पर अपनी सीट पर नही बैठते और बैठते भी है तो बीस से तीस मिनट आपस में बात चीत और चाय नाश्ता में गुजार देते है। बैंक का ग्राहक खिड़की पर चुपचाप खड़ा होकर उनकी इन हरकतों को देखता रहता है। कुछ यही हाल आज पीएनबी बैंक में हुआ तो ग्राहक ने उनकी मोबाइल में वीडियो बना ली और शिकायत करने की धमकी दी। इससे नाराज बैंक कर्मियों ने तत्काल पुलिस को अप्रिय घटना की सूचना दे दी। जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर निवासी बृजेश पटेरिया अपने साथी पंकज के साथ सीपरी बाजार स्थित नंदन पुरा की पीएनबी ब्रांच में पैसे निकालने गया था। बृजेश का आरोप है की दो बजे लंच समाप्त होता है। लेकिन ढाई बजे तक कैशियर अपनी सीट पर नही बैठा। खाली पड़ी सीट और बैंक में ग्राहकों की लगी लंबी लाइन की उसने वीडियो बना ली और बैंक मेनेजर से कहा की वह ऊपर शिकायत करेगा। इससे नाराज बैंक कर्मियों ने पुलिस को सूचना देकर वीडियो डिलीट कराने की बात कही। लेकिन दोनो ने वीडियो डिलीट करने से इंकार कर दिया। इस पर सीपरी पुलिस दोनो को पकड़ कर थाने ले गई। फिलहाल बैंक कर्मियों की इस हरकत ओर बैंक में उन्हे होने वाली परेशानी पर बैंक के अधिकारियों को ग्राहक कोसते नजर आए। ग्राहकों का आरोप है की इस ब्रांच में यही होता है और कोई शिकायत करता है तो झूठ बोल कर बैंक वाले पुलिस को बुलाकर दबाव बनाते है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






