झांसी। क्रिस्चियन हॉस्पिटल कैंपस में मिट्टी के अवैध खनन की सूचना पर तहसील दार और खनिज विभाग ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी की। इस दौरान मौके से एक ट्रेक्टर और कंप्रेशर बरामद कर चालक को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया।जानकारी के मुताबिक शासन को सूचना दी गई थी झोंकन बाग स्थित क्रिस्चियन हॉस्पिटल के कैंपस में प्रतिदिन सेंकडो ट्रेक्टर लगाकर भारी मात्रा में मिट्टी का खनन किया जा रहा है। इस पर आज तहसील दार, खनिज विभाग के अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां एक ट्रेक्टर में कंप्रेशर लगाकर मिट्टी की खुदाई की जा रही थी। टीम ने मौके से ट्रेक्टर कंप्रेशर और चालक को पकड़ लिया। खनिज विभाग ने नवाबाद थाना को लिखित सूचना दे दी है। जिसके आधार पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






