Home Uncategorized बुंदेलखंड की झांसी नगरी में पहली बार सकलद्वारी बालाजी धाम का दिव्य...

बुंदेलखंड की झांसी नगरी में पहली बार सकलद्वारी बालाजी धाम का दिव्य दरबार 20 को

34
0

झांसी। सनातन धर्म को बढ़ावा देने ओर सभी सनातनियों को एक मंच पर लाने के लिए धार्मिक आयोजन लगातार जारी है। इसी क्रम में नई बस्ती स्थित पठला के हनुमान मन्दिर पर सिद्ध पीठ सकलद्वारी बालाजी धाम का दिव्य दरबार 20 अगस्त को लगने जा रहा है। सकलद्वारी बालाजी धाम का यह दिव्य दरबार बुंदेलखंड की झांसी नगरी में पहली बार होने जा रहा है, इसके पूर्व ओरछा में काफी समय से यह दिव्य दरबार आयोजित किए जा रहे है। दिव्य दरबार के आयोजक पंडित प्रवीण दुबे, उदयराज ने जानकारी देते हुए बताया कि सनातन धर्म को बढ़ावा देने ओर सभी सनातनियों को मंच पर लाने के लिए यह दिव्य दरबार का आयोजन किया जा रहा है। यह दिव्य दरबार ओरछा स्थित श्री 1008 सिद्ध पीठ सकलद्वारी बालाजी धाम के गुरुदेव पंडित ऋतिक महाराज द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसमें उपस्थित लोगों की पर्ची निकाल कर उनके समस्या का समाधान किया जाएगा। वही उन्होंने बताया कि दिव्य दरबार बीस अगस्त को सुबह दस बजे शुरू होगा। इसके पूर्व रानी लक्ष्मी बाई पार्क से महाराज पंडित ऋतिक का स्वागत यात्रा निकाल कर दिव्य दरबार पंडाल तक जाएगी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here