Home उत्तर प्रदेश आज देश को बापू के विचारों की पुनः आवश्यकता है : मनीराम...

आज देश को बापू के विचारों की पुनः आवश्यकता है : मनीराम कुशवाह

24
0

झांसी। आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि “शहीद दिवस” के अवसर पर कांग्रेस जनों ने कचहरी चौराहा स्थित गांधी उद्यान में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और 2 मिनट का मौन धारण कर रामधुन “रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम” का गायन कर बापू को याद किया। तदोपरांत वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री श्री राम बिलगैया की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा ने कहा कि महात्मा गांधी जी ने सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखलाया, जिसका अनुसरण करके कमजोर से कमजोर व्यक्ति भी अन्याय के खिलाफ डटकर मुकाबला कर सकता है, क्योंकि अहिंसा दुनिया का सबसे बड़ा हथियार है। अहिंसा के साथ-साथ सत्याग्रह को साथ लेकर चलने से आप दुनिया को अपने कदमों में झुका सकते हैं। महात्मा गांधी ने कहा था कि सत्य लोगों के समर्थन के बिना भी खड़ा रहता है, इसलिए उसे आत्मनिर्भर कहते हैं। आज देश को बापूजी के विचारों की आवश्यकता है, हमारा कर्तव्य है कि बापू के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात कर जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें।क्योकि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महात्मा गांधी जी के विचार अति प्रासंगिक है। इस अवसर पर रघुराज शर्मा, सीडी लिटोरिया, पूरन मिश्रा, अरविंद बबलू, भरत राय, शंभू सेन, एड. अजय मिश्रा, एड अशोक सक्सेना, एडवोकेट देशराज रिछारिया, राजेंद्र सेन, एड. हर्षना उदय, अमित करोसिया, एड दीपक निम, आशिया सिद्दीकी, पूर्व पार्षद अखलाक मकरानी, नीरज सेन, एड. मुकेश सिंघल, एड. राजेश रानी, हरिओम बृजवासी आदि उपस्थित रहे। गोष्ठी का संचालन अमीरचंद आर्य ने तथा आभार शैलेंद्र वर्मा शीलू ने व्यक्त किया।*महाकुंभ में मारे गए श्रद्धालुओं को दी श्रद्धांजलि।* झांसी। आज जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा के संयोजन में विगत दिवस प्रयागराज महाकुंभ मेला मची भागदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए कचहरी चौराहा स्थित हनुमान जी मंदिर में पूजा अर्चना की तथा 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा ने कहा कि इस श्रद्धालु महाकुंभ में पूरे धैर्य और संयम के साथ शामिल हो और देश में अमन चैन और शांति के लिए स्नान करें और यह पर्व निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने में करने में अपना सहयोग प्रदान करें। इस मौके पर श्रीराम बिलगैया , रघुराज शर्मा, भरत राय, अरविंद बब्लू,शंभू सेन,अमीर चन्द आर्य, शैलेंद्र वर्मा शीलू, देशराज रिछारिया, राजेन्द्र सेन, अखलाक मकरानी, हरिओम ब्रजवासी आदि मौजूद रहें।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here