झांसी। ढोल ग्यारस के अवसर पर हर साल की भांति इस बार भी विशाल भंडारे का हुआ आयोजन। सीपरी बाजार ओवर ब्रिज के पास पंडाल लगाकर राधा कृष्णा चाट भंडार संचालक मोहित राजपूत बजरंग दल जिला प्रमुख झांसी महानगर की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें गणेश प्रतिमाओं को विसर्जन करने जाने आने वाले श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस भंडारे के आयोजक मोहित राजपूत ने बताया की भंडारे में हर साल इसमें डोसा का प्रसाद वितरण होता है। इस बार कुछ अलग ही हुआ इडली सांभर का प्रसाद वितरण हुआ भंडारा राजपूत परिवार की ओर से एवं राधे कृष्ण चाट भंडार की ओर से किया जाता है।यह भंडारा गणेश विसर्जन श्रद्धालुओं के लिए होता है मोहित राजपूत जी का कहना है की ए है भंडारा आगे भी चलता रहेगा। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य रोहित राजपूत, मुरली राजपूत, राहुल राजपूत, मयंक राजपूत आदि सहयोगी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






