Home उत्तर प्रदेश धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर हटाने की मांग

धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर हटाने की मांग

23
0

झांसी। राष्ट्रभक्त संगठन ने धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर हटाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कमिश्नर को ज्ञापन दिया।राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कमिश्नर को दिया गया। जिसमे उन्होंने मांग करते हुए बताया की गत दिवस मुख्यमंत्री ने जनपद झांसी में समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिए थे की धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में बजने वाले लाउड स्पीकर हटाए जाए साथ ही लाउड स्पीकर धार्मिक स्थलों के परिसर के अंदर ही आवाज आए उनके बाहर न जाए। उन्होंने ज्ञापन में कहा की मुख्यमंत्री के आदेश का पालन नहीं हो रहा। उन्होंने कई स्थानों को चिन्हित कर ज्ञापन में नाम दिए है और मांग की है की जल्द से जल्द इन धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर हटाए जाए क्योंकि दिन में पांच बार इन लाउड स्पीकर से तेज़ आवाज़ आती है। अगर कार्यवाही नही होती है तो राष्ट्रभक्त संगठन बड़ा आंदोलन करेगा। इस दौरान साहिल मिश्रा, अमन श्रीवास्तव, राहुल गोस्वामी, अर्पित शर्मा, बिक्की सोनी, पंडित सोवरावत, मनीष सविता, निशु हयारन, सहज श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here