Home उत्तर प्रदेश सत्संग ही एकमात्र साधन है जो समाज में समरसता और समन्वय स्थापित...

सत्संग ही एकमात्र साधन है जो समाज में समरसता और समन्वय स्थापित करता है आचार्य श्री हरिवंश दास जी महाराज

26
0

झांसी। आज बजरंग कॉलोनी श्री रुद्र महायज्ञ में आयोजित भागवत कथा में प्रवचन करते हुए आचार्य हरिवंश दास जी ने कहा कि सनातन संस्कृति ही विश्व में समन्वय समरसता स्थापित करने का एकमात्र साधन है सत्संग के माध्यम से ही समाज में वास्तविक समरसता आ सकती है और समन्वय स्थापित हो सकता है आप देख सकते हैं श्रीमद् भागवत कथा में सारे लोग एक साथ बैठकर कथा श्रवण कर रहे हैं साथ में नाच रहे हैं झूम रहे हैं गा रहे हैं क्या कोई किसी से कुछ पूछता है कि आप क्या हैं स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि जी जिनका संपूर्ण जीवन भारत माता की सेवा में समर्पित रहा बनवासी गिरवासी आदिवासियों के बीच में लगातार कार्य करते रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में प्रचारक रहते हुए भी और बाद में सन्यास ग्रहण करने के बाद भी उन्हें स्वामी जी की प्रेरणा से समन्वय देवालय की स्थापना झांसी में की जा रही है आज श्रीमद् भागवत के मंच पर वनवासी कल्याण आश्रम के बालकौ ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया और श्रीमद् भागवत की आरती की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रांत प्रचारक राष्ट्रीय सचिव इतिहास संकलन समिति संजय श्री हर्ष जी वनवासी कल्याण आश्रम के बाबूलाल जी इस मौके पर उपस्थित रहे श्रीमद् भागवत कथा पर बोलते हुए आज श्री कृष्ण की बाल लीलाओं माखन चोरी की लीला ओ का सुंदर वर्णन चित्रण किया गया इंद्र का अहंकार मर्दन की कथा गोपियों का भक्ति भाव की कथा सुनाई और भक्त की दुष्टों के बीच में स्थिति को विभीषण जी का चरित्र सुनाकर श्रोताओं को भाव बिभोर कर दियाऔर गोवर्धन लीला पर पंचम दिवस की कथा का समापन हुआ प्रारंभ में भागवत का पूजन श्री अनिल सुषमा खरे सरस्वती संजय दुबे श्री वीरेंद्र पटेल श्री सर्वेश पटेल एमएलसी रमा आर पी निरंजन, विधायक रवि शर्मा, पूर्व विधायक के पी राजपूत ने किया गोवर्धन जी का पूजन झांसी मंडल आयुक्त श्री विमल दुबे के द्वारा किया गया अंत में सभी अतिथियों ने श्री भागवत जी की आरती की इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अर्जरिया शैलेंद्र चंद्र प्रकाश पस्तोर सत्यम श्रेयांश प्रीति द्विवेदी राम जी धर्मेंद्र भार्गव अनिल कुशवाहा विष्णु यादव डॉ प्रज्ञा डॉक्टर नीरज श्रीवास्तव अवधेश निरंजन सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here