झांसी। विधुत विभाग की लापरवाही से जान का खतरा बना हुआ है। आए दिन इससे निकलने वाली चिंगारी से आगजनी जैसी घटनाएं हो जाती है। कई बार शिकायत करने के बावजूद विधुत विभाग नहीं चेत रहा। जिसकी उदासीनता के चलते बड़ा हादसा हो सकता है। इस संबंध में आज बडगांव थाना क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि उनके गांव में ऊपर से निकली ग्यारह हजार केवी की विधुत लाइन से कई बार करंट ओर चिंगारी निकलने से आगजनी जैसी घटनाएं हो रही है। पूर्व में भूसा के ढेर ने आग लग चुकी। कई बार जानवर आग की चपेट में आने से बच गए। शिकायतों के बाद भी विधुत विभाग विधुत लाइन को सही नहीं कर रहा। जिससे जान का खतरा हुआ है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






