Home उत्तर प्रदेश कलश चोरी के प्रयास के दौरान दरोगा पर हमला करने वाले मुठभेड़...

कलश चोरी के प्रयास के दौरान दरोगा पर हमला करने वाले मुठभेड़ में गिरफ्तार, मुख्य आरोपी के पैर में लगी गोली, दो ने किया समर्पण

28
0

झांसी। थाना टोडी फतेहपुर में गत दिवस किला से सोने का कलश चोरी करने के प्रयास के दौरान बदमाशों ने दरोगा ओर चौकीदार पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इन बदमाशों की सुरागरसी में लगी स्वाट, ओर टोडी फतेहपुर पुलिस की मुठभेड़ हो गईं। जिसमे मुख्य आरोपी के पैर में गोली लगी और दो अन्य साथियों ने समर्पण कर दिया। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से तमंचा कारतूस बरामद कर लिए। जानकारी के मुताबिक एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत स्वाट टीम ओर टोडी फतेहपुर पुलिस का जंगलों में बदमाशों से आमना सामना हो गया। पुलिस को देख बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। बचाव में पुलिस ने बदमाशों पर फायरिंग की। जिसमें एक बदमाश शीतल कुशवाह के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। वही उसके साथी दीपेश कुशवाहा एक अन्य साथियों ने पुलिस टीम के सामने समर्पण कर दिया। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से तमंचा कारतूस बरामद कर लिए। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि 21/22 जनवरी की रात किला में सोने का कलश चोरी करने के दौरान दरोगा पर हमला कर उसकी मारपीट इन्हीं ने की थी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here