Home उत्तर प्रदेश 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन पं० दीनदयाल सभागार में 25 जनवरी...

15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन पं० दीनदयाल सभागार में 25 जनवरी को

23
0

झांसी। भारत निर्वाचन आयोग/मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र०, लखनऊ के निर्देशानुसार प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 25 जनवरी, 2025 को राष्ट्रीय मतदाता का आयोजन जनपद मुख्यालय स्तर पर भव्य रूप से मनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। ‌‌ अपर जिलाधिकारी (प्रशा०) / उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद स्तर पर 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन दिनांक 25 जनवरी, 2025 को पूर्वान्ह 11 बजे से पं० दीनदयाल सभागार, झांसी में आयोजित किया जायेगा, जहाँ विविध कार्यक्रमों के आयोजन के साथ-साथ मतदाता जागरूकता/स्वीप प्रतियोगिताओं के विजेताओं सहित बी०एल०ओ०/सपरवाईजर आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। मतदाता दिवस के अवसर पर स्कूली छात्र/छात्राओं एवं अन्य प्रतिभागियों के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली दिनांक 25 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे से झांसी किला मुख्य द्वार से पं० दीनदयाल सभागार, किला रोड, झांसी के मध्य सम्पन्न होगी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here