
झांसी। कानपुर राजमार्ग पर देर शाम ट्रक की टक्कर लगने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं वही उसमें सवार कांग्रेस नेता घायल हो गए। परिवार के साथ कानपुर से झांसी आ रहे थे।सीपरी बाजार के खालसा स्कूल। के पास निवासी कांग्रेस नेता रामकुमार शुक्ला अपने परिवार के साथ कानपुर से गत दिवस देर शाम कार क्रमांक यूपी 93 ए एच 2009 से झांसी अपने घर की ओर आ रहे थे। जैसे ही उनकी कार बर्रा के पास पहुंची तभी सामने से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कांग्रेस नेता रामकुमार शुक्ला घायल हो गए। वही उनके परिवार के सदस्य सभी सुरक्षित है। उन्होंने दूरभाष पर बताया कि सभी लोगों के आशीर्वाद से परिवार ओर वह सुरक्षित है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






