झांसी। मोठ थाना क्षेत्र में सुबह मॉर्निंग बोक पर निकले भीम आर्मी के गरोठा विधान सभा अध्यक्ष दोपहर तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल सका। बताया गया कि अपहृत के भाई के मोबाइल पर पांच लाख की फिरौती मांगने का मेसेज आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक धर्मेंद्र कुमार मोठ क्षेत्र के बढ़पुरा में रहता है। वह भीम आर्मी पार्टी का गरोठा विधान सभा अध्यक्ष भी है। बताया जा रहा कि वह प्रतिदिन की तरह सुबह साढ़े पांच बजे घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था। इसके बाद घर लौट कर नहीं आया। काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि दोपहर को अपहृत के भाई के मोबाइल पर धर्मेंद्र के मोबाइल से मेसेज आया कि भाई को जिंदा चाहते हो तो पांच लाख की फिरौती की तैयारी कर लो। इस मेसेज के बाद परिजन दहशत में आ गए। वही पुलिस पूरी तरह एक्टिव हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपहृत का सुराग लगाने का प्रयास तेज कर दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






