
झांसी। अवैध रूप से चार पहिया वाहनों में घरेलू गैस सिलेंडर यूज कर मासूम बच्चों को स्कूल लाने ले जाने और एंबुलेंस में मरीजों को ढोने का काम बड़े पैमाने पर चल रहा है। यातायात विभाग और आरटीओ विभाग की कार्यवाही पर सवाल उठा रही आज आग से धधक रही प्राइवेट एंबुलेंस। इस प्राइवेट एंबुलेंस में अवैध तरीके से गैस भरते समय हादसा हुआ इसका प्रमाण पास में रखा घरेलू गैस सिलेंडर है। अगर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर तत्काल नही पहुंचती तो यहां बड़ी घटना भी हो सकती थी क्योंकि यहां सेंकड़ों की तादात में प्राइवेट हॉस्पिटल बने है।जानकारी के मुताबिक नवाबाद थाना क्षेत्र के मेडिकल कोलेज के गेट नंबर दो के सामने गली में प्राइवेट हॉस्पिटल के पास एक मारुति वैन प्राइवेट एंबुलेंस खड़ी थी जिसमे एंबुलेंस चालक घरेलू गैस सिलेंडर से गैस भर रहा था। तभी अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक लगी की उसने बैन को चारो ओर से घेर लिया। आग की बड़ी बड़ी लपटे देख आस पास भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया। इधर विश्विद्यालय चौकी प्रभारी चंदन पांडे ने बताया की घटना सुबह की है, गाड़ी चालक को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






