
झांसी। सहस्त्रबाहु सेवा समिति, झांसी की माहबारी द्रतीय बैठक का आयोजन स्थानीय होटल मे किया गया। सर्वप्रथम राजराजेश्वर भगवान् सहस्त्रबाहु के चित्र पर माल्यार्पण कर दीपांजली दी गई!
समिति में लगातार आ रहे नये सदस्यों को मोती माला पहनाकर व बैच से अलंकृत कर सदस्यता ग्रहण कराई गई जिसमें रामबाबू महाजन,सचिन राय, जीतू शिवहरे, योगेश ओमहरे व राजकुमार राय ने सहस्त्रबाहु सेवा समिति की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर कार्तिक शुक्ल सप्तवीं मंगलवार 28 अक्टूबर 2025 को सहस्त्रबाहु जयंती मनाये जाने के लिये सहस्त्रबाहु समारोह समिति को तन मन धन से सहयोग करने का सर्वसम्मति से सहमति दी गई!
तत्पश्चात सभी सदस्यों ने एक दूसरे को पान खिलाकर दशहरा मिलन भी बडी धूमधाम से मनाया गया।
जिला अधिवक्ता संघ, झांसी के चुनाव में कलचुरि समाज के तीनों प्रत्याशियों अध्यक्ष पद हेतु एड० प्रमोद शिवहरे, कोषाध्यक्ष पद हेतु एड० विनय शिवहरे व कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु सूर्यप्रकाश राय को एकजुट होकर प्रचंड बहुमत से विजय बनाने की प्रतिज्ञा भी की गई।
इस अवसर पर जगमोहन राय, रामबाबू महाजन, बब्लू राय फर्नीचर, शैलेंद्र राय,अमित राय,गिरजेश राय,चतुर्भुज महाजन,विनोद राय,रामअवतार राय,राम राय फर्नीचर, संतोष राय,राजेश राय खुशीपुरा,अतुल राय,गिरजा शंकर राय,योगेश ओमहरे, राजकुमार राय,मोहित राय, सचिन राय, जीतू शिवहरे, राजेश राय बरुआसागर, सोनू महाजन,रामप्रताप महाजन, कृष्ण विहारी महाजन, राजेश राय खाती बाबा आदि उपस्थित रहे!
बैठक का सफल संचालन राम अवतार राय ने व बब्लू राय ने आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


