झांसी। लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम चकारा में हुई मासूम की हत्या कांड के राज से जब पुलिस ने पर्दाफाश किया तो रिश्तों की मर्यादाएं तार तार हो गई। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मासूम की हत्या किसी ओर ने नहीं बल्कि उसके दादा ने ही की थी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम चकारा में शनिवार की देर रात एक भूसे से भरे कमरे में आठ वर्षीय मासूम का शव पड़ा मिला था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। बताया जा रहा था मृतक मासूम दोपहर से घर से लापता था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मासूम की मौत गला घोंटने से हुई। इसके बाद पुलिस ने हर पहलू पर जांच पड़ताल करते हुए मासूम मुकेश की हत्या कांड से राज फांस करने का प्रयास शुरू कर दिया था। पुलिस की शक की सुई मृतक के परिजनों के इर्दगिर्द घूमने लगी थी। जब पुलिस ने उसके दादा सरमन पुत्र कल्लू को हिरासत में लेकर गहराई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसकी बहु आए दिन घर में कलह करती थी और घर से समान आदि उठाकर ले जाया करती थी। साथ ही उसने बताया कि उसकी बहु का पुत्र मुकेश उसका नाती भी घर से उसके पैसे उठा ले जाता था। शनिवार को भी मुकेश उसके पैसे घर से उठा ले गया था। जिससे उसे गुस्सा आ गया ओर उसने अपने नाती मुकेश का गला दबा दिया जिससे उसके मुंह से खून आ गया ओर उसकी मौत हो गई। जिससे सरमन घबरा गया और मुकेश के शव को भूसे वाले कमरे में भूसे के ढेर में छिपा कर चुप चाप बकरियों को लेकर चराने चला गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


