झांसी। थाने आने वाले फरियादी के साथ अच्छा बर्ताव किया जाए उसकी समस्या को धैर्यपूर्वक सुनकर समाधान करे। किसी भी फरियादी के साथ थाने में अभद्र व्यवहार नहीं किया जाएं। यह आदेश अक्सर जिले के पुलिस अधिकारी थाना प्रभारियों को देते है। लेकिन इसका पालन किस प्रकार होता है यह वायरल हुए वीडियो से पता चल सका। जिसके वायरल होते ही अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ कार्यवाही कर दी गई है। मऊरानीपुर थाने में फरियादी को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस अफसरों ने उसे संज्ञान लेकर प्रभारी निरीक्षक को सस्पेंड कर दिया है। वही पूरे प्रकरण की जांच भी शुरू कर दी गई है। वायरल वीडियो पुराना बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिन बुधवार को शोशल मीडिया पर मऊरानीपुर थाना में एक फरियादी को सुनवाई के दौरान थप्पड़ों से पीटने का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। इस वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह ने तत्काल प्रभाव से वीडियो में थप्पड़ मारने दिख रहे मऊरानीपुर थाना के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सुधाकर शाक्य को सस्पेंड कर दिया ओर पूरे प्रकरण में जांच के आदेश जारी कर दिए है। वही बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो करीब तीन से चार सप्ताह पुराना है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






