Home उत्तर प्रदेश ग्रामीणों ने जान पर खेल कर पकड़ा शातिर चोर, तमंचा कारतूस बरामद,...

ग्रामीणों ने जान पर खेल कर पकड़ा शातिर चोर, तमंचा कारतूस बरामद, साथी भागा, पुलिस कर रही पूछताछ

24
0

झांसी। रक्सा थाना क्षेत्र में देर रात चोरी करने के इरादे से गांव में घुसे दो बदमाशों ने एक मकान की दीवाल में सेंध लगा दी। ग्रामीण के शोर मचाने पर दोनो बदमाश अपनी बाइक छोड़ कर भाग निकले। जब वह अपनी बाइक लेने आए तो ग्रामीणों ने उनका फिर पीछा किया। बदमाश ग्रामीणों पर फायरिंग कर भागने लगे। ग्रामीणों ने जान पर खेल कर एक बदमाश को लोडेड तमंचा सहित दबोच लिया वही उसका एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला। पुलिस पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर रही है।जानकारी के मुताबिक रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम रामगढ़ में रहने वाले राम बाबू प्रजापति अपने परिवार के साथ 15/16 अगस्त की रात घर पर सो रहा था। तभी रात्रि में अचानक उसे बगल वाले कमरे से आहत सुनाई दी।

इस पर वह कमरे में जाकर देखा तो वहां दीवाल में ड्रिल मशीन कटर से होल बनाया जा रहा था। इस पर रामबाबू ने शोर मचा दिया। शोर की आवाज सुनकर ग्रामीण जाग गए और चोरों को पकड़ने का प्रयास कर उनके पीछे भागे। लेकिन दोनो शातिर चोर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। इधर ग्रामीण चोरों द्वारा मौके पर छोड़ी गई बाइक के पास घात लगाकर छिप कर बैठ गए। जैसे ही दोनो शातिर चोर अपनी बाइक उठाने आए तभी ग्रामीणों ने उन्हे पकड़ने का प्रयास किया। जिस पर बदमाशों ने हवाई फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए एक बदमाश को लोडेड तमंचा ऊपर की ओर हाथ पकड़ कर उसे दबोच लिया। वही उसका दूसरा साथी मौके से भागने में सफल हो गया। पकड़े गए बदमाश के पास से तमंचा और ढेरों कारतूस सहित चोरी करने के उपकरण बरामद हुए है। पुलिस उसके भागे हुए साथी की तलाश कर रही है। पकड़ा गया बदमाश सीमा से लगे मध्यप्रदेश के जिला दतिया का निवासी बताया जा रहा है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here