झांसी। एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान के ताकत थाना सीपरी बाजार पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी की मूंगफली के बोरों सहित ट्रक, एक लाख की नकदी सहित दबोच लिया। वही एक अन्य आरोपी फरार चल रहा है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक भोजला मंडी स्थित मेसर्स बालाजी इंडस्ट्रीज के संचालक विजय गोयल ने थाना सीपरी बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि 19 नंबर को उन्होंने ट्रक संख्या आरजे 32 जिसी 3762 में गुजरात के लिए 426 बोरे मूंगफली के भेजे थे। लेकिन वह नहीं पहुंचे जिसे मध्यप्रदेश के जिला करैरा निवासी शिवा यादव और राजस्थान के अलवर निवासी धर्मपाल तथा ट्रक चालक ने रस्ते में चोरी कर ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। गत रोज पुलिस को सूचना मिली कि मूंगफली चोरी करने वाला आंबा वाय मोड पर खड़ा है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ लिया। पुलिस ने उसमें सवार गौतम बुद्ध नगर के सूरजपुर निवासी मनीष कुमार और जयंती सिंह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लाख 23 हजार रुपए नकद, मूंगफली के मूंगफली के 341 बोरे सहित ट्रक को बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि 143 मूंगफली के बोरे बेच दिए जिसके बचे हुए रुपए फरार आरोपियों के पास है। पुलिस फरार चल रहे आरोपियों की तलाश कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






