झांसी। महापौर के साथ पार्षदों द्वारा शपथ ग्रहण किए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए भाजपा विधि प्रकोष्ठ के कानपुर -बुन्देलखड के क्षेत्रीय सह- संयोजक संतोष सिंह चौहान एड के नेतृत्व में कचहरी परिसर में मिष्ठान वितरण किया गया। श्री चौहान ने कहा कि महापौर बिहारी लाल आर्य के साथ सभी पार्षदों के सहयोग से स्मार्ट सिटी के अनुरूप महानगर का चहुंमुखी विकास संभव हो सकेगा। इस अवसर पर विकास मोहन शर्मा, राजीव नायक,गिरवर सिंह गौर, महानगर सह-संयोजक समीर तिवारी, आनंद खरे, देवेन्द्र पाल सिंह, साकेत सेन, अखिलेश मिश्रा, प्रतिपाल सोनी, संदीप भदौरिया, भानुप्रताप सिंह,राम नायक,रफीक खान आदि अधिवक्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





