Home उत्तर प्रदेश सर पर खंडा पटक कर स्कूटी और हजारों की नकदी लूट ले...

सर पर खंडा पटक कर स्कूटी और हजारों की नकदी लूट ले गए चार बदमाश

22
0

झांसी। मेडिकल कोलेज के पास जंगलों में प्राइवेट सुरक्षा कर्मी की बदमाशों ने अधिक शराब पिलाकर जमकर मारपीट करते हुए हत्या करने का प्रयास कर सर पर खंडा पटक कर घायल कर दिया और उसकी स्कूटी और हजारों की नकदी लूट कर भाग गए। घटना में गंभीर घायल पीड़ित को दो दिन बाद होश आया तब उसने पुलिस को लिखित सूचना दी।जानकारी के मुताबिक नवाबाद थाना क्षेत्र के गुमना वारा निवासी दीपक कुमार प्राइवेट सुरक्षा कर्मी है। उसने बताया की 23 जून को वह मेडिकल कोलेज के गेट नंबर दो के सामने शराब के नशे में खड़ा था। तभी वहां सामने एक टैक्सी चालक खड़ा था। टैक्सी चालक ने उससे कहा की शराब पीना है। इस पर वह पड़ोस की रहने वाली राजाबेटी की स्कूटी लेकर टैक्सी चालक को बैठा कर शराब के ठेके पर पहुंचा शराब खरीदने के बाद जैसे वह आने को हुआ तभी टैक्सी चालक के तीन और साथी आ गए और टैक्सी चालक ने जबरन उन्हे स्कूटी पर बैठा लिया। इसके बाद वह सभी लोग करगुवा मंदिर के पीछे बनी झाड़ियों में गए जहां सभी ने मिलकर शराब पी। शराब पीने के बाद टैक्सी चालक व उसके तीन और साथियों ने दीपक की जमकर मारपीट कर दी और उसके सर पर बड़ा खंडा पटक कर हत्या करने का प्रयास किया। खंडा सर में लगने वह गंभीर रूप से घायल हो गया और टैक्सी चालक व उसके साथी बीस हजार नकद व स्कूटी लूट कर भाग गए। दीपक ने बताया तड़के सुबह जब उसे होश आया तो वह मेडिकल कोलेज में दो दिन भर्ती रहा। आज स्वास्थ्य होने पर वह पुलिस में लिखित सूचना देने गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here