Home उत्तर प्रदेश झांसी एवं जालौन में निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं को जल्द पूरा करने को...

झांसी एवं जालौन में निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं को जल्द पूरा करने को बनाई रणनीति

25
0

झांसी। आयुक्त, झांसी मण्डल, झांसी बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में आयोजित जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत झांसी मण्डल में निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं की समीक्षा में मैसर्स बृज गोपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी, नई दिल्ली के द्वारा जनपद झांसी एवं जालौन में निर्माणाधीन पेयजल योजना के कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर मण्डलायुक्त द्वारा उपस्थित जल निगम के अधिकारियों को संबंधित कार्यदायी संस्था के कार्य की निगरानी करते हुए जनपद झांसी एवं जालौन में मैसर्स बृज गोपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी, नई दिल्ली के द्वारा निर्माणाधीन पवजल परियोजनाओं को शीघ्रता से पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त के क्रम में आज कार्यालय अधीक्षण अभियंता, मण्डल कार्यालय, उ.प्र. जल निगम (ग्रामीण), झांसी में अधीक्षण अभियंता जल निगम, झांसी अवनीश सिंह, की अध्यक्षता में जल निगम के अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक अधीक्षण अभियंता कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में अनुबंधित फर्म मैसर्स बृज गोपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी, नई दिल्ली द्वारा जनपद झांसी एवं जालौन में निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं की विस्तृत कार्य योजना अधिकारियों को उपलब्ध कराई गई। कार्य योजना का अवलोकन करते हुए अधीक्षण अभियंता, जल निगम ने संबंधित कार्यदायी संस्थाओं सहित उपस्थिति अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य योजना के अनुसार जनपद झांसी एवं जालौन में लक्षित पेयजल परियोजनाओं को शीघ्रता के साथ पूर्ण करने हेतु अनुबंधित फर्म को प्रशिक्षित श्रमिकों की सूची जिला प्रशासन से प्राप्त कर आवश्यकतानुसार श्रमिकों की व्यवस्था की जाये एवं ग्रामवार कार्य योजना बनाकर कार्यों की प्रगति को अत्यधिक शीघ्रता के साथ पूर्ण कराते हुए कार्यों का अनुश्रवण उच्चाधिकारियों द्वारा किया जाये, जिससे दोनों जनपदों में लक्षित परियोजनाएं जल्द से जल्द पूर्ण हो सकें तथा ग्रामवासियों एवं कृषक भाईयों को इन पेयजल परियोजनाओं का शतप्रतिशत लाभ प्राप्त हो सके। बैठक के दौरान उपनिदेशक, अर्थ एवं संख्या एस.एन. त्रिपाठी, अधीक्षण अभियंता (वि०/यां०) जे०के० गुप्ता, अधिशासी अभियंता, झांसी रणविजय सिंह, जनरल मैनेजर, मैसर्स बृज गोपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी, नई दिल्ली लक्ष्मीनारायण सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here