झांसी। आज दिनांक 26 मई को पूरे प्रदेश में उ प्र उधोग व्यापार मण्डल व्यापारी शहीद दिवस के रुप मे 1979 में बिक्री कर विभाग के सर्वे छापे के विरोध में व्यापारी नेता स्व हरिश्चंद्र अग्रवाल ने गोली खाकर अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे तभी से व्यापारी शहीद दिवस मनाता आ रहा है इसी क्रम में आज उ प्र उधोग व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष उमेश गुप्ता के मार्ग दर्शन में व महानगर अध्यक्ष बृजबिहारी सोनी की अध्यक्षता में महानगर कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा हुई जिसमें व्यापारियों के हित लिये संघर्ष में लाठी डंडे व गोली खाकर अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया उन शहीद व्यापारी नेताओं की याद में श्रद्धांजलि सभा की गयी उपस्थित सभी व्यापारियों ने पुष्पांजलि अर्पित की जिला महामंत्री पुनीत अग्रवाल ने संचालन किया महानगर महामंत्री जयकिशन प्रेमानी ने सभी का आभार व्यक्त किया श्रृद्धांजलि देने वालों में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूप सहगल महानगर उपाध्यक्ष संतोष खरेला उमाशंकर राय मंत्री सुनील हिरवानी संघटन मंत्री -राकेश जायसवाल मनोज अरोरा जोगेन्दर सिंह बी पी सोनी हरीश अश्वनी प्यारेलाल आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





