
झांसी। शिक्षा संस्थान,बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में दिनांक 29 नवम्बर 2025 को गांधी जयंती महोत्सव बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह आयोजन 2 अक्टूबर को अवकाश होने के कारण आज आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ Itep प्रथम वर्ष की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, लघु नाटक एवं नृत्य प्रस्तुत कर गांधी जयंती की महत्ता को जीवंत किया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई जिनमें वंदे मातरम की धुन पर किया गया। नृत्य और रघुपति राघव की धुन पर किये गये शास्त्री नृत्य ने सभी का मन मोह लिया ।गांधी जयंती के उपलक्ष में भाषण प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता एवं कविता प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दुर्गेश नंदिनी पटनायक,द्वितीय स्थान विदग्वा कुमावत तथा तृतीय स्थान रिचा वर्मा ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अदिति सिंह,द्वितीय स्थान पर स्मृति रेखा एवं पुलकिता एवं तृतीय स्थान पर रोहिणी एवं वंशिका ने प्राप्त किया। कविता प्रतियोगिताओं में प्रथम विदग्वा कुमावत द्वितीय सनि अहिरवार तथा तृतीय स्थान शगुन पांडे को दिया गया ।इस अवसर पर संयोजक प्रो. काव्य दुबे ने छात्र-छात्राओं को आशीष वचन प्रदान करते हुए उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि प्रो. मुन्ना तिवारी जी ने महात्मा गांधी के जीवन दर्शन, उनके सत्य और अहिंसा के मार्ग पर अपने प्रेरक विचार प्रस्तुत किए। विभागाध्यक्ष डॉ सुनील त्रिवेदी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में गांधी जी के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया।
स्वागत उद्बोधन एवं कार्यक्रम की रूपरेखा डॉ. अनुपम अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सफल संचालन डॉ. सुनीता जैन एवं डॉ. सोनाली तिवारी के निर्देशन में हुआ।कविता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. कृष्णपाल एवं डॉ. शिवांगी तिवारी द्वारा किया गया, जबकि पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. आनंद कटारे एवं डॉ. अजय कुमार के निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन Itep तृतीय सेमेस्टर के संकल्प पांडे एवं शगुन पांडे द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम के अवसर पर डॉ. धीरेंद्र यादव, डॉ. भुवनेश्वर सिंह मस्तानिया, डॉ. महेंद्र सिंह, डॉ. रश्मि सेंगर, डॉ. दीप्ति सिंह, डॉ. शिखा खरे, डॉ. प्रतिभा खरे, डॉ. राधा गुप्ता, डॉ. अनिल कुमार सिंह, डॉ. शैलेंद्र तिवारी, डॉ. अनिल बाबू, डॉ. सूर्य प्रकाश, डॉ पुनीत श्रीवास्तव आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। यह आयोजन छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणादायी सिद्ध हुआ और गांधी जी के विचारों एवं आदर्शों को आत्मसात करने का संदेश लेकर संपन्न हुआ।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


